¡Sorpréndeme!

बराक ओबामा ने IS को 'ठग और हत्यारा' कहा | ISIS Is a Group of 'Thugs and Killers' : Obama

2019-09-20 0 Dailymotion

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आतंकी संगठन आईएसआईएस को 'ठग और हत्यारा' बताया। उन्होंने इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियो को 'ठग और हत्यारा' कहा। ओबामा ने कहा है कि वह आईएस और इसके जैसे दूसरे आतंकी संगठनों को खत्म करके ही दम लेंगे। उन्होंने विश्वभर के इस्लामी नेताओं से आतंकी संगठन आईएसआईएस और इसकी विचारधारा के खिलाफ बोलने की अपील करते हुए कहा कि आईएस इस्लाम की बात नहीं करता है। ओबामा ने अपने भाषण में अमेरिकियों से अपील की कि वे एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होकर इस युद्ध को अमेरिका और इस्लाम के बीच के युद्ध के रूप में परिभाषित न करें।